प्राइमरी पाठशाला में बच्चों को बंद कर शिक्षक हुए फरार

खबरें अभी तक। बरेली शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई को पहुंचे बच्चों को स्कूल के शिक्षकों ने प्राइमरी पाठशाला में बंद करके नौ दो ग्यारह हो गए देर दोपहर तक बच्चे तक घर नहीं पहुंचे परिवार वालों को चिंता सताने लगी पाठशाला में जा कर देखा तो इस स्कूल के लॉकर में बच्चे बंद दिखाई दिए

जिले की प्राइमरी शिक्षा की हाल बेहाल है यह किसी से छिपा नही। शिक्षक समय से स्कूल जाते नही और बेसिक विभाग के आलाधिकारी कार्यालय में बैठकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते है। ताज़ा मामला नवाबगंज के रिछोला  गांव के प्राइमरी स्कूल का है जहां के लापरवाह टीचर बच्चों को स्कूल में बंद करके चले गए। किसी तरह से ग्रामीणों को स्कूल में बंन्द होने की खबर मिल गई। जब लोग स्कूल में पहुंचे तो देखा बच्चे रो रहे है। ग्रामीणों ने डायल 100 को बुलाकर बच्चों को स्कूल का ताला तोड़कर कड़ी मशकत के बाद निकाला। जब बच्चों को स्कूल से निकाला जा रहा था तभी

किसी ग्रामीण ने पूरे मामले की वीडियो वायरल कर दी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया वही बच्चों के अभिभावकों ने मामले की शिकायत प्रशासन से की है। बरेली बीएसए तनुजा मिश्रा के अनुसार मामले की जांच नवाबगंज खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई । तत्व सही पाए जाने पर टीचरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.