भारी बरसात बनी मुसीबत, कई जगह हुआ भूस्खलन

खबरें अभी तक। हिमाचल में हो रही तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण कई जगहों पर रास्ते जाम हो गए हैं। जिस कारण पर्यटक फस गए हैं। भारी बारिश के कारण भारी मलबा सड़कों पर जाम हो गया है।

भूस्खलन के लिहाज से सबसे संवेदनशील माने जाने वाले मंडी के कोटरोपी में फिर से नाले से भारी मलबा आया और इस कारण मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे 20 जाम हो गया। वहीं इसी नेशनल हाईवे मैगल के पास भी पहाड़ी से भारी मलबा आया जमा हो गया है। इलाके में करीब तीन जगहों पर पहाड़ी दरकने की खबर है।

भूस्खलन के कारण यहां भी नेशनल हाईवे बाधित हो गया है। शिमला के तेज बारिश के कारण भू-स्खलन हुआ…जिस कारण माल रोड़ के पास गिरे दो पेड़। इस कारण कई घंटे रास्ता बंद रहा। पेड़ गिरने से दो गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है।

वहीं नेशनल मनाली में  हाईवे में तीन जगह बड़े- बड़े पत्थर गिरन की गिर गए जिस कारण रास्ते जाम हो गए।