रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही, 3.5 साल में पहुंचा मालगाड़ी का डिब्बा

खबरें अभी तक। यूपी के बस्ती जिले से एक ऐसी ख़बर है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ख़बर की 1400 किलोमीटर की दूरी तय करने में मालगाड़ी के डिब्बे को साढ़े तीन साल लग गया. विशाखापटनम से चली मालगाड़ी का डिब्बा करीब साढ़े तीन साल बाद बस्ती पहुंचा.

आपको बता दें कि इंडियन पोटास कंपनी ने डिब्बा नंबर 107462 को विशाखापटनम पोर्ट से मेसर्स रामचन्द्र गुप्ता बस्ती की दुकान के लिए बुक किया था. जिसमें खाद लदा था. लेकिन कई महीने बाद भी मालगाड़ी का डिब्बा बस्ती नहीं पहुंचा. रेलवे के अधिकारियों को कई पत्र लिखने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली.

फिलहाल मालिक ने अब खाद ले जाने से इनकार कर दिया है. मालगाड़ी के डिब्बे से उतारे गए खाद की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.