सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, 3 घंटे 55 मिनट रहा चंद्रग्रहण

खबरें अभी तक। 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 3 घंटे 55 मिनट के बाद खत्म होगया. दिल्ली-मुंबई समेत कई जगहों पर आसमान साफ न होने की वजह से ये चंद्रग्रहण साफ दिखाई नहीं दिया तो वहीं उत्तरी अमरीका को छोड़कर भारत के कई शहरों समेत पृथ्वी के अधिकांश भागों में ये चंद्रग्रहण देखा गया.

खगोलशास्त्रियों के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में ये चंद्रग्रहण बगैर टेलीस्कोप के देखा जा सका.. हालांकि चंद्रग्रहण के बाद इलाहाबाद औऱ वाराणसी में लोगों ने गंगा स्नान किए.