प्रदेश के 1500 निजी स्कूलों पर लटकी तलवार

खबरें अभी तक। देश के 1500 निजी स्कूलों पर मान्यता ना मिलने की वजह से बंद होने की तलवार लटक गई है। फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं निसा के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग व हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी के अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल नहीं है।

ये ही कारण है कि बोर्ड द्वारा आठवीं तक चलने वाले स्कूलों को मान्यता के आदेश स्कूल संचालकों के लिए परेशानियों का कारण बन गया।उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत मान्यता लेने वाले स्कूल संचालक जब हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी में जाकर मान्यता करवाने के लिए आवेदन करते हैं तो उनकी फाइल जमा करने से इंकार कर दिया जाता है।

कुलभूषण शर्मा ने कहा कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने पिछले 8 सालों में जितने भी स्कूलों को आरटीई के तहत मान्यता दी है सभी को *प्रविजनल* मान्यता दी है और बोर्ड इसी ‘*प्रविजनल* शब्द को आधार बनाकर मान्यता करने से इंकार कर रहा है।