हिमाचल: जल्द शुरू होगी हेलिटैक्सी, 11 कंपनियों ने दिखाई रूचि

खबरें अभी तक। हिमाचल में हेलिटैक्सी और जॉय राइडिंग सेवा शुरू करने के लिए 11 हवाई कंपनियां आगे आई हैं। राज्य सरकार के निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं। हिमाचल सरकार ने 25 जुलाई तक  इसके लिए आवेदन मांगे थे। राज्य सरकार और इन कंपनियों के बीच  अगस्त के पहले सप्ताह बैठक होने की उम्मीद है।

बैठक में मुख्य सचिव विनीत चौधरी पर्यटन एवं उड्डयन मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद रिपोर्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी जाएगी। राज्य सरकार ने हिमाचल के आधा दर्जन पर्यटन स्थलों को जॉय राइडिंग सुविधा से जोड़ने का निर्णय लिया है।

पहले चरण में धर्मशाला और मनाली का चयन किया गया है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों की उड़ानों के साथ-साथ हिमाचल सरकार कॉमर्शियल उड़ानें भी शुरू कर रही है।  पहले चरण में मनाली-रोहतांग और धर्मशाला-त्रियूंड के बीच जॉय राइडिंग सेवा आरंभ होगी। इसके लिए न्यूनतम हवाई किराया निर्धारित करने की कोशिशें जारी हैं।