बार एसोसिएशन के वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ख़बरें अभी तक। कैथल: जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग को लेकर डीसी सुनीता वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व वकील जिला सचिवालय में एकत्र हुए. जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अशोक गौतम ने कहा कि कानून में वकीलों को कोर्ट का आफिसर बताया गया है और समाज में भी उन्हें शालीन व भद्र पुरुष के रूप में देखा जाता है. इसके बावजूद वकीलों अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि कई बार देखा गया है कि वकीलों पर अदालत परिसर में या बाहर हमले हो जाते है. इसके लिए कानून में बदलाव या नया कानून लाने की जरूरत है. उन्होंने मांग की कि जिस तरह से प्रशासनिक तंत्र में अधिकारियों के संरक्षण की व्यवस्था होती है उसी तर्ज पर वकीलों के लिए भी एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के माध्यम से यह व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में यह बिल लागू हो चुका है और उसी तर्ज पर हरियाणा प्रदेश में भी इस बिल को पारित करके को लागू करके वकीलों को सुरक्षा के दृष्टिगत राहत पहुंचाने का काम किया जाए.