ऑटोमोटिव के स्पेयर पार्ट की दूकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक

खबरें अभी तक। करनाल ऑटोमोटिव के स्पेयर पार्ट की दूकान में आग लग गई, लाखो- करोड़ो का नुकसान और एक बच्चे की मौत हो गई। मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है। करनाल मीरा घाटी चोक के पास बुटा सिंह कलोनी में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक बजाज ऑटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर स्पेयर पार्ट की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और दूकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं निचे दूकान में लगी आग की वजह से ऊपर घर में सो रहे मालिक के घर तक यह आग पहुंच गई। जिसमें मालिक गौरव गुप्ता के करीब 5- 6 वर्षीय बच्चे की मौत दम घुटने की वजह से हो गई। जबकि मालिक और उसकी पतनी को अस्पताल में ले जाया गया।

वही सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाने लागे हालंकि आग का तांडव पूरा उफान पर था। दूकान का शतर तोड़ काटकर अंदर लगी आग को बुझाने की कोशिश की गई लेकिन लाखो-करोड़ों का सामान जलकर राख हो चूका था। जिसका अभी तक कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता और वहीं इस हादसे में करीब 5- 6 वर्षिय बच्चे की भी मौत हो चुकी है। फ़िलहाल अभी तक आग लगने की वजह शोर्ट सिर्किट पता लग पायी है देर रात लगी इस आग ने सब तहस नहस कर दिया।