बिलासपुर में हाईटेक शहीद स्मारक,  सीएम जयराम करेंगे भूमि पूजन

खबरें अभी तक। देश की आन, बान और शान की खातिर कुर्बानी देने वाले रणबांकुरों की शहादत को सलामी देने के लिए बिलासपुर में हाईटेक शहीद स्मारक बनाया जाएगा. लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने जा रहा हाईटेक शहीद स्मारक पूरे उत्तर भारत में ऐसा पहला ही स्मारक होगा. जनसहयोग से बनने वाले इस स्मारक के निर्माण कार्य की शुरुआत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर करेंगे. सीएम के अलावा 50 हजार से ज्यादा शहीदों के परिवार अपने-अपने घर में दीए जलाकर शहीदों को भावभिनी श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

बिलासपुर के जिलाधीश विवेक भाटिया की पहल पर शुरू किए गए एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत यहां चंगर सेक्टर में पहला हाईटेक शहीद स्मारक निर्मित किया जा रहा है. इसके बाद कुल्लू और तीसरा मंडी के सरकाघाट में बनेगा… खास बात ये है कि इस स्मारक में कारगिल और छत्तीसगढ़ के सुकमा की मिट्टी स्थापित की जाएगी, जबकि बाघा बार्डर से लाई जाने वाली ईंटें भी स्मारक की शोभा बनेंगी… यही नहीं, निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी से पवित्र ज्योति और तीर्थस्थल मार्कंडेय का पवित्र जल लाया जाएगा।