तहसील बना तालाब, घुटनों तक भरा पानी, जनता को हो रही परेशानी

खबरें अभी तक। मैनपुरी जिले में नवनिर्मित तहसील आजकल तालाब बना हुई है… बताया जा रहा है कि तहसील परिसर में इतना पानी भरा हुआ है… कि तहसील तक पहुचने के लिए घुटनों तक भरे पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है… इससे आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.. परिसर में पानी भरने के कारण बिजली सप्लाई की अंडरग्राउंड केबिल काट दी गई है… बिजली के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.

इसलिए तहसील की बिजली सप्लाई को काट दिया गया.. जिससे आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बताया जा रहा है कि बिजली न होने के कारण तहसील के सभी कार्य प्रभावित हो रहे है… जब इस बारे में जिलाधिकारी मैनपुरी से बात की तो उन्होंने तहसील निर्माण का कार्य करने वाली संस्था और बिजली विभाग को दोषी ठहरा दिया.