युगांडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों को किया संबोधित

खबरें अभी तक। तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव पर हैं. रवांडा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब युगांडा पहुंच गए हैं जहां उन्होंने सदियों पुराने संबंधों को उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे बीच श्रम का रिश्ता है, शोषण के खिलाफ संघर्ष का रिश्ता है. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युगांडा समेत अफ्रीका के तमाम देश भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

एक कारण तो आप जैसे भारतीयों की यहां बड़ी संख्या में मौजूदगी है, दूसरा हम सभी ने गुलामी के खिलाफ साझी लड़ाई लड़ी है, तीसरा हम सभी के सामने विकास की एक समान चुनौतियां हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ आज भारत की पहचान बन गया है. भारत में बनी कार और स्मार्ट फोन समेत अनेक चीजें आज उन देशों को बेच रहे हैं, जहां से कभी हम ये सामान आयात करते थे. संभव है कि बहुत जल्द यहां युगांडा में जब स्मार्टफोन खरीदने आप जाएंगे तो आपको मेड इन इंडिया का लेवल नजर आएगा.