ग्रामीण इलाकों का पानी हुआ दूषित, 2 गांवों के पानी के सैंपल फेल

खबरें अभी तक। मैदानी इलाकों के बाद अब पहाड़ी इलाकों में भी भूमिगत पानी दूषित होता जा रहा है। उना जिले के गांव बीनेवाल और मलूकपुरु के पानी के सैंपल फेल पाए गए है। यह के पानी में सोडियम निर्धारित मात्रा से अधिक है। इन गांव के पानी को ना पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और ना ही सिंचाई के लिए। प्रदूषण बोर्ड की रिपोर्ट के बाद ग्रामीणों मे हड़कंप मचा हुआ है। लोगों की शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गांव मलूकपुर और बीनेवाल में चार स्थानों से पानी के सैम्पल लिए थे।

लेकिन इस सरकारी रिपोर्ट में सभी सैम्पल फेल हो गए है। सैम्पल में सोडियम की मात्रा ज़रूरत से बहुत अधिक पाई गई है। चार सैम्पल में सोडियम की मात्रा 57 से 111 मिलीग्राम प्रति लीटर पाई गई है। जबकि प्रति लीटर 20mg सोडियम ही पानी में पीने के लिए सही होता है, जबकि सिंचाई के लिए 60 mg तक ही ठीक रहता है। स्थानीय लोगों ने सोडियम के पंजाब क्षेत्र में लगे क्लोरीन प्लांट को बताया जिम्मेवार।