हिमाचल के इस एकादश रुद्र मंदिर में होती है हर इच्छा पुरी

ख़बरें अभी तक। श्रावण मास को शिव उपासना के लिए जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस मास में भगवान शिव के पूजन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

सिरमौर में नाहन का प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर रानीताल में सुबह से ही श्रद्धालु आना शुरू हो जाते है और यहां सभी की मनोकामनएं पूरी होती है. इस माह में रूद्राभिषेक का भी विशेष महत्व होता है.

बेल पत्र से पूजन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है. यहां पर हर सोमवार को विशेष रुद्राभिषेक किया जाता है और लोग इसमें भाग लेते है. मंदिर के पुजारी पंडित काकू राम शर्मा ने बताया कि सावन के महीने में शिव उपासना से सभी मनोकामनएं पूर्ण होती हैं और खासकर बेल पत्र पूजन व् रुद्राभिषेक का बड़ा महत्व है.