पाक के मुताबिक कुलभूषण की पत्नि के जूतों में जासूसी उपकरण लगा था

खबरें अभी तक। पाकिस्तान अपनी दोगली नीतियों से हमेशा ही अपनी एक अलग पहचान बनाता है जिसके बाद पाक को लगता है.पाकिस्तान का एक और झूठ भारत का खून खौलाने का काम कर रहा है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी की जूतों को इसलिए उन्हें वापस नहीं किया गया क्योंकि जूतों में कुछ था. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने एक बयान में कहा, ‘जाधव की पत्नी के जूते सुरक्षा के मद्देनजर जब्त किए गए थे, क्योंकि हमें शक है कि उनमें कोई जासूसी उपकरण लगा था.’

मुहम्मद फैसल ने बताया कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के जूतों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुलभूषण की पत्नी को दूसरे जूते दिए गए थे और उनके सारे गहने उन्हें लौटा दिए गए.बता दें कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद भारत ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में जाधव की मां और पत्नी से गलत बर्ताव किया गया. जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र, कंगन और यहां तक कि जूते भी उतरवा लिए गए.

पाकिस्तान ने दलीलों को किया खारिज-

इसके बाद पाकिस्तान ने मंगलवार शाम भारत की कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान करने की दलील को खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें कुछ था.बयान में यह भी कहा गया कि पाकिस्तान शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता. कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बाबत भारत के बेबुनियाद आरोपों और तोड़े-मरोड़े गए तथ्यों को खारिज करता है.