कोटेदार की मनमानी से आमजन परेशान, उपजिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

खबरें अभी तक। सिद्धार्थनगर जिले में गरीबों के हक पर जिम्मेदार ही डाका डालने का काम करते नजर आ रहें है। बताते चले जिले के बाँसी तहसील के आमामाफी गांव में सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार की मनमानी से इस गंव की जनता काफी परेशान है। इस गांव के कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र देकर दो महीने का राशन न बांटने का  आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है दो महीने बाद राशन देता है। गांव का कोटेदार वो सरकार द्वारा जो निर्धारित है। कम ही राशन देता है और पैस भी ज़्यादा लेता है। वो लोग इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदारों से कर चुके है। लेकिन जिम्मेदार है कि जब भी गांव के लोग कोटेदार की शिकायत करते है।

जांच बाँसी तहसील के हो पूर्ती अधिकारी ने करायी जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब कोटेदार हर महीने में 35 हजार रुपया पूर्ती अधिकारी को देता है तो वो जांच सही तरीके से कैसे करेगे। वहीं इस मामले में उपजिलधिकारी बाँसी ने बताया कि शिकायत मिली है। इससे पहले भी उस गांव के कोटेदार की शिकायत मिली थी और जांच करवाकर दोषी पाये जाने पर जुर्माना भी लगाया गया था। फिर शिकायत मिली है जांच करवाया जायेगा। अगर शिकायत सही मिली तो कार्यवाही की जायेगी।