जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आशा ट्रेर्डस कम्पनी पर मारा छापा

खबरें अभी तक। बुलन्दशहर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. गौरी शंकर ने सिकन्द्राबाद में आशा ट्रेर्डस कम्पनी पर छापा मार कर बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल मामला यह था कि कम्पनी को सरसों के तेल की मैनुफैक्चरिंग करने का लाइसेन्स विभाग ने दिया था। जो डबल चक्र ब्रांण्ड से तेल की पैकिंग कर सप्लाई करता था। वहीं वह सोयाबीन ऑयल, तिल का तेल की भी पैकिंग कर रहा था खाद्द्य विभाग को सन्देह है कि वह सरसों के तेल में कुछ मिलावट कर गोरख धन्धा चला रहा है।

जिसकों लेकर खाद्य विभाग की पूरी टीम ने जाकर तीनों तेलों के सैम्पल लेकरे जांच के लिये भेज दिया है और वहीं फैक्ट्री में 5000 लीटर सरसों का तेल, 6000 लीटर सोयाबीन रिफाइन्ड, 150 लीटर तिल के तेल को सीज किया गया है।

वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. गौरी शंकर का कहना है कि नमूने लेकर जांच के लिए सैम्पल भेज दिया है। जांच आने के उपरान्त कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।