स्कॉलरशिप ना मिलने से फीस भरपाने में अछम छात्राओं ने डीएम से लगाई गुहार

खबरें अभी तक। बाँदा में तंगहाली के चलते छात्राओं की पढ़ाई पर बन आयी है। शुल्क प्रतिपूर्ति न होने से आहत छात्राओं ने डीएम के दरवाजे पहुंच कर गुहार लगायी है। छात्राओं ने बताया की स्कॉलर का रुपया न आने से वो अब फीस भर पाने में अछम है।

बाँदा के राजदेवी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने डीएम से मुलाकात कर अपनी फीस न भर पाने की व्यथा सुनाई। छात्राओं ने बताया की वह बीएड की पढ़ाई कर रही है। लेकिन  स्कॉलर न आने की वजह से वो अब फीस भरने में असमर्थ हैं।

बता दें की जनपद में स्कॉलर न आने से छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में आहत है।  ए दिन छात्र छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रदर्सन किये जा रहे है।  छात्राओं ने पढ़ो बेटी बढ़ो बेटी का भिहवला दिया और कहा की ऐसे हालात में वो कैसे पढ़े।