कुलभूषण मामले में पाक ने दिखाया अपना दोगला व्यवहार

खबरें अभी तक। आखिरकार पाकिस्तान का दोगला चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. पहले तो कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को उससे मिलने की इजाजत दे डकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी शान बना ली. फिर परिवार को जाधव से ठीक से मिलने भी नहीं दिया. ये मुलाकात शीशे के दोनों तरफ बैठाकर हुई. फिर अब नया मामला सामने आया है. दरअसल जाधव के परिवार के साथ एक महिला राजनयिक को भी पाकिस्तान भेजा जाना था. पर पाकिस्तान ने इसकी इजाजत नहीं दी.

इस महिला राजनयिक को वीजा ही नहीं दिया गया.इसके उलट मुलाकात के दौरान एक पाकिस्तानी महिला राजनयिक जरूर नजर आई थी. इस मौके पर एक भारतीय पुरुष अधिकारी परिवार के साथ जरूर था पर उसे मीटिंग स्पॉट से दूर ही रखा गया था.इस मुलाकात में मिले धोखे के बाद भारत ने पाकिस्तान पर अपना गुस्सा जरूर निकाला है.

इस मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान को लताड़ लगाई. प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण की पत्नी-मां के मंगलसूत्र, बिंदी, कपड़े तक को बदलवा दिया गया. जब भी वो कुलभूषण की मां अपने बेटे से अपनी भाषा मराठी में बात करने की कोशिश करती थीं, उन्हें बार-बार टोक दिया जाता था. यहां तक की उनके जूते भी नहीं लौटाए गए.हालांकि, मंगलवार शाम पाकिस्तान ने भारत की इन दलीलों को खारिज कर दिया कि कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को परेशान किया गया. पाकिस्तान ने दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें कुछ था.