किसानों का हल्ला बोल, डार्क जोन के खिलाफ प्रदर्शन

खबरें अभी तक। पिहोवा क्षेत्र को डार्क जोन हरियाणा सरकार की ओर से घोषित किया गया है… जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है… आज भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की  डार्क जोन हटाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. और माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम पिहोवा को ज्ञापन सौंपा.

किसान नेताओं ने बताया कि पिहोवा एक उन्नत क्षेत्र है. लेकिन सरकार ने बिना किसानों को विश्वास में लिए डार्क जोन घोषित कर दिया.. जिसके परिणामस्वरूप किसानों को नये ट्यूबवेल कनैक्शन नहीं मिल रहे. नहरों से पानी नहीं लेने दिया जा रहा, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.