यमुनानगर दौरे पर कृषि मंत्री, कांग्रेस को बताया किसान विरोधी सरकार

खबरें अभी तक। 22 तारीख को शाहबाद में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का न्योता देने हरियाणा के कृषिमंत्री ओ पी धनखड़ आज पंचायत भवन में पहुंचे…लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने के मामले में धनखड़ ने कहा कि सरकार  पूरे बहुमत से पूरा समय पूरा करेगी और केवल और केवल विपक्ष इसके माध्यम से अपनी निराशा व्यक्त कर रहा है.

हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि आज भारत और प्रदेश का किसान बहुत खुश है. क्योंकि मौजूदा सरकार में किसानो का कोई भी बकाया रकम सरकार की तरफ नही रहती है. स्वामी नाथन के जो चोर थे वही यह मुदा उठा रहे है कांग्रेस पार्टी ही यह मुद्दा उठा रही है. उसने ही अपने शाषण काल में इसे लागू ही नही किया।

किसानो को उनकी फसलो का मूल्य आज तक किसी भी सरकार में नही मिला है जितना भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी ने दिया है….वहीं जाट नेता यशपाल मलिक ने जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में ओपी धनखड़ और कैप्टन अभिमन्यु के ऊपर आरोप लगाए हैं इस पर धनखड़ मैं हंस कर बात को टाल दिया कोई भी जवाब देने से बचते नजर आए.