हरभजन ने की रविचंद्रन अश्विन की तारीफ, टीम में जगह न देने से है खफा

खबरें अभी तक। भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में जगह पक्की होनी चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा कि करियर के लिए खतरा बनी चोट से वापसी करना आसान नहीं होता और यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बडी चुनौती साबित नहीं होंगे. स्टेन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं.

हरभजन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजों को उछाल से पार पाना होगा. उन्होंने कहा कि 20 ओवरों के बाद कूकाबूरा गेंद सीम लेना बंद कर देगी. उसके बाद उछाल से ही पार पाना होगा. इस बारे में बहस चल रही है कि हरफनमौला हार्दिक पंड्या छठे नंबर के लिए सही विकल्प हैं या नहीं लेकिन हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा को इस क्रम पर उतारना चाहिए.

हरभजन ने कहा, ‘रोहित शानदार खिलाड़ी हैं. वह पूल और कट शॉट बखूबी खेलते हैं. मेरी नजर में वह नंबर-6 के लिए सबसे उपयुक्त है. हम उछाल भरी गेंदों पर भी अपने स्ट्रोक्स खेल सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि हार्दिक प्रतिभाशाली हैं और रोहित मुकम्मल बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका में पहले टेस्ट से पूर्व भारत को एकमात्र अभ्यास मैच मिला है लेकिन हरभजन इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहते.