जिला एवं सत्र न्यायाधीश धौंचक के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

खबरें अभी तक। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एम.एम. धौंचक के आदेशानुसार स्थानीय न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विवेक नासिर और अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश गुहला डिविजन श्री अमित ग्रोवर की बैंच गठित की गई थी।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव श्री मैन पाल रामावत ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 492 लंबित मामलों को रखा गया था, जिनमें से 124 मामलों का निपटारा किया गया।

कुल मुबलिक 31 लाख 66 हजार 574 रुपए की राशि के विभिन्न आपराधिक, एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन, श्रम से संबंधित विवाद मामले, राजस्व मामले तथा अन्य मामलों का इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटारा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की हैल्प लाईन 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारे में कोई भी नागरिक बात कर सकता है।