कुलभूषण की मुलाकात के दौरान पाक का रवैया मानवता को तार -तार करने वाला

खबरें अभी तक। कल कुलभूषण पूरे 22 महीनें के बाद अपने परिवार से मिले है. लेकिन यह मुलाकात महज औपचारिकता ही रही क्योंकि इस मुलाकात में न तो मां बेटे को छू पाई न बेटा मां को, दोनों के बीच एक शीशे की दीवार थी जिसने दोनों मां बेटे को रोक रखा था.पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने सोमवार को इस्लामाबाद में जाधव से मुलाकात की. लेकिन इस मुलाकात पर पाकिस्तान का जो रवैया दिखा वह काफी हैरानी भरा और मानवता को तार-तार करने वाला था.

जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात एक बंद कमरे में शीशे की दीवार के बीच कराई गई. जाधव और उनके परिजन एक दूसरे को छू भी न सके और न ही सीधे बात कर सके. बातचीत के लिए एक फोन का इस्तेमाल किया गया और कई कैमरों की निगरानी में पूरी मुलाकात हुई.

शीशे की दीवार में मुलाकात के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल की ओर से दलील दी गई कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि सुरक्षा कारणों के चलते शीशे की दीवार के बीच मुलाकात कराई जाएगी. वहीं जाधव को काउंसलर एक्सेस के सवाल पर फैजल ने कहा कि यह काउंसलर एक्सेस नहीं था. यह सिर्फ 30 मिनट की मुलाकात थी, जिसे जाधव के कहने पर 10 मिनट और बढ़ाया गया था.