सोने चांदी की कीमत में साधारण बढ़त , ये है आज के भाव

खबरें अबी तक। दिल्ली के सर्राफा बाजार में मांग आने से आज सोने-चांदी में मामूली बढ़त देखी गई. सोना 25 रुपए चढ़कर 29,875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 40 रुपए की मजबूती के साथ 38,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही है.

यह सोने का ढाई सप्ताह का और चांदी का करीब तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है. दोनों कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई.सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए की बढ़त में 29,875 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. सात दिसंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है.

सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 29,725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,500 रुपए के भाव बिकी. चांदी में भी तेजी रही. चांदी वायदा पांच रुपए की तेजी के साथ 37,955 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए की बढ़त में क्रमश: 71 हजार और 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा के भाव बिके.