सड़क पर जानवर के आ जाने से अनियंत्रित गाड़ी खाई में गिरी, ड्राइवर सहित 3 की मौत

खबरें अभी तक। रायबरेली के बांदा बहराइच राजमार्ग पर एक आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में एक टीयूवी 300 अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे हड़कम्प मच गया, आनन फानन पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के भेजा गया गया। जबकि तीन की लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार गूढ़ा गांव में रहने श्री राम अपने छोटे अपने छोटे लड़के की कोर्ट मैरिज करवाकर टीयूवी 300 से लौट रहे थे। जैसे ही वह रानी खेड़ा के पास पहुंचे कि अचानक सामने एक आवारा जानवर के आ जाने से ड्राइवर हड़बड़ा उठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल स्थित खाई में पलट गई परिणाम स्वरुप चालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें एक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में श्री राम उम्र 60 वर्ष विनोद 28 व ड्राइवर रामदेव उम्र 35 वर्ष की घटनास्थल पर मौत हो गई। एवं संतोष उम्र 35 वर्ष सुनील उम्र 26 वर्ष सुनील की पत्नी उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बछरावां में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो मृतक श्री राम गूढ़ा स्थित जनता इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। पिता पुत्र की मौत से गूढ़ा ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है।