फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। रामपुर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब 2017 में ग्राम प्रधान के पति की हत्या और अन्य चार लोगों को गोलियों से गंम्भीर रुप से घायल करने के आरोपी और घोसीपूरा गोलीकांड के फरार चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी को एसटीएफ बरेली की टीम ने गिरफ्तार किया, आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था जिसको लेकर आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पन्द्रह हजार रुपयों के इनाम की घोषणा की हुई थी.

आज सुबह को एटीएफ की टीम ने आरोपी मोहम्मद अली उर्फ लल्ला को धर दबोचा लिए आरोपी पिछले एक साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था,आज सुबह क्योरा बाईपास पर कहीं जाने के इंतजार में खड़ा हुआ था, आरोपी तभी एसटीएफ की टीम ने मुखविर की सूचना पर धर दबोचा जिसको पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

एक साल पहले ग्राम समाज की जमीन को जोतने जा रहे ग्राम प्रधान के पति संजीव और उनके साथ चार लोगो पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी फायरिंग के दौरान प्रधान पति सहित 4 लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें प्रधान पति संजीव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, मृतक संजीव के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें से 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तभी से फरार चला रहे इनामी बदमाश को एटीएफ की टीम ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया अभी एक और आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है.