राजनीति में आने वाला है वो नाम जो मोदी से भी मशहूर है

खबरें अभी तक। राजनीति में अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ही नाम चल रहा है. पिछले कई साल से देश में मोदी-मोदी की लहर छायी है. पर क्या आने वाले नए साल में राजनीति में भी कुछ बदलाव आएंगे. 2018 नया साल राजनीति में भी बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला है. आने वाले नए साल में एक नए राजनेता की एंट्री होने वाली है. जिसका मोदी से भी बड़ा नाम है. ये राजनेता कोई और नहीं बल्कि साउथ के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत है.

रजनीकांत ने मंगलवार को चेन्नई में अपने फैन्स से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो आखिर राजनीति में कदम रखने को लेकर फैसला कब करेंगे. फैन्स से मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने कहा कि वो 31 दिसंबर को ऐलान करेंगे कि वो राजनीति में एंट्री करेंगे या नहीं.

तमिल सुपरस्टार ने कहा, ‘मैं राजनीति में नया नहीं हूं. थोड़ा लेट जरूर हूं. मेरी एंट्री ही जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को अपने फैसले की घोषणा करूंगा.’ ‘थलाइवा’ यानी बॉस नाम से मशहूर रजनीकांत ने राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में फैंस से मुलाकात की. 18 जिलों से आए करीब 1000 फैंस तमिल सुपरस्टार से मिलने पहुंचे हैं.

हाल ही में रजनीकांत ने कहा था कि नए साल के मद्देनजर 26 दिसंबर से 6 दिन के प्रोग्राम के तहत वह अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, उनका 31 दिसंबर को अपने प्रशंसकों से मिलने का आखिरी दिन होगा. पिछली बार इस सुपरस्टार ने मई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की थी. रजनीकांत ने कहा था, “अगर भगवान की इच्छा होगी, तो भविष्य में मैं राजनीति में प्रवेश कर सकता हूं.”

उस समय चर्चा हो रही थी कि वह जल्द राजनीति में आने वाले हैं. लेकिन, तब ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई. बीजेपी पहले ही उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दे चुकी है. हालांकि, रजनीकांत ने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया था.