पीएम करेंगे तीन बड़ी रैलियां, 250 बसों के लिए एक दिन स्कूल बंद

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे के दौरान आजमगढ़ भी जाने वाले हैं .उनके आगामन पर तैयारियां जोरो पर चल रही है. लेकिन इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक और एआरटीओं विभाग की वड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल मऊ जिले से लाभार्थियों को इस रैली में शामिल होने है. जिनके लिए स्कूलों को बंद करके 250 से ज्यादा बसों को लिया गया है.

इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा के एक लेटर भी जारी किया गया जिसमे साफतौर पर लिखा है कि “ स्कूल की बसों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है और 13 जुलाई को स्कूल की सारी बसें चाहिए” और ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही जिला विद्यालय निरीक्षक पर स्कूल प्रबन्धक को अंजाम भुगतने जैसी धमकी देने का आरोप भी लगा है.

वही स्कूली बसों के चालको ने अपनी ज़ुबानी बताया की कल स्कूल बंद रहेंगे क्योकि जिस बसों से बच्चे स्कूल आते है वो बसें कल प्रधानमन्त्री की रैली में जा रही हैं. अब सवाल ये है कि शिक्षा की बात करने वाली बीजेपी सरकार में अधिकारी द्वारा पढ़ाई को बधित किया गया है तो ऐसे में कैसे देश का भविष्य आगे बढेगा |