इंग्लिश चैनल 55 घंटे में पार कर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला निवासी मयंक वैद ने इंगलिश चैनल को 55 घंटे में पार करने में नया विश्व कृतिमान स्थापित किया है। आर्च टू आर्क नाम के इस तिहरे मुकाबले में मयंक ने 145 किलोमीटर साइकिलिंग और 300 किलोमीटर की दौड़ भी लगाई। विश्व के कई देशों से शामिल हजारों खिलाड़ियों को पछाड़ कर मयंक में नया इतिहास रच कर भारत का नाम रौशन किया है।  इससे पहले मयंक ऑस्ट्रेलिया में अल्ट्रा मैन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

बिलासपुर जिले के नोआ गांव के निवासी मयंक वैद इस समय हांगकांग में रहते हैं और विश्व के 300 टॉप कॉर्पोरेट वकीलों में भी उनका नाम शामिल है. अपने परिवार सहित छुटियाँ बिताने अपने गांव पहुंचे मयंक वैद आने वाले समय मे अपने बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए कुछ करना चाहते हैं।