21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट,  देशभर में NDRF के 4500 कर्मी तैनात

खबरें अभी तक। गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और राजस्थान समते 21 राज्यों में भारी बारिश के चलते अलर्ट किया गया है। आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात किया गया है।

एनडीआरएफ की सभी बटालियनों में अतिरिक्त टीमों को तैयार स्थिति में रखा गया है और उन्हें मांग के अनुरूप भेजा जाएगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि एनडीआरएफ ने देशभर में कम से कम 14 राज्यों में 71 स्थानों पर बाढ़ प्रभावित लोगों के बचाव एवं उन्हें राहत मुहैया कराने के लिए 97 टीमें तैनात की हैं। एनडीआरएफ की एक टीम में 45 कर्मी होते हैं।