दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर पीएम, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान वह 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी से आजमगढ पहुंचेंगे और वहां एक्सप्रेस-वे परियोजना का​ शिलान्यास करेंगे।इस परियोजना को लेकर सपा का दावा है कि यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिमाग की उपज थी।

छह लेन के एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोडेगा। परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।  बता दे कि मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 13वें दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं। मोदी इस दौरे में करीब 937 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर वाराणसी की जनता को सौगात देंगे।

पीएम अपने संसदीय क्षेत्र सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश को सौगात देने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे में बारिश का खलल किसी भी तरह न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं। यहां बनाए गए पंडाल को पूरी तरह से वाटरप्रूफ रखा गया है।