‘जिले के विकास में अहम होगी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास रैली’

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फिरोजपुर झिरका की विकास रैली जिले के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. रैली के दौरान मनोहर लाल द्वारा 83 गांवों को के लोगों की प्यास बुझाने के लिए 263 करोड़ रुपये की योजना का भी शुभारंभ किया जाएगा. रैली में करीब 600 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर जिले में विकास की झडी लगाई जाएगी.

राज्य मंत्री रहीस खान ने बताया कि मुख्यमंत्री की फिरोजपुर झिरका की विकास रैली मेवात के इतिहास में सबसे बड़ी रैली साबित होगी. जो मुख्य मांगें है, विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष जिले में युनिवर्सिटी, लाईसेंस नवीनीकरण व नहरी पानी सहित स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा कराने सहित मुख्य मांगों को पुरजोर तरीके से रखा जाएगा. ताकि यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. पूरी उम्मीद है की मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मांगों को जरूर पूरा किया जाएगा.