अवध विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन पर बड़ा खुलासा

खबरें अभी तक। फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर बड़ा सवाल उठा है। उत्तर पुस्तिकाओं के स्कैन कॉपी से मूल्यांकन पर बड़ा खुलासा हुआ है। बीएससी तृतीय गणित के पेपर में परीक्षकों ने अनुमान के आधार पर अंक दिए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं के पेज पर एक एक नंबर देकर केवल खानापूर्ति की गई है। 75 पूर्णांक में केवल 5 अंक दिए गए हैं इसका खुलासा उत्तर पुस्तिका की स्कैन कॉपी से हुआ है।अवध विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं के भविष्य खिलवाड़ करने में लगा है।विश्वविद्यालय खुद मान रहा है कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई है जिसे विश्वविद्यालय गंभीरता से ले रहा है।

फैजाबाद के डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में 80% से ज्यादा छात्र फेल हुए हैं। आने वाले परिणामों में भी काफी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हो रहे हैं जिसको लेकर आज विश्वविद्यालय के परिसर में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन किया और उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक करने की मांग की। उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन कॉपी से बड़ा खुलासा हुआ है कि बीएससी के गणित के पेपर में परीक्षकों ने अनुमान के आधार पर अंक दिए हैं जबकि गणित में सामान्य सा माना जाता है कि जो प्रश्न सही है तो पूरे नंबर गलत है तो जीरो नंबर। तो फिर परीक्षकों ने किस आधार पर सही प्रश्न पत्रों पर एक-एक नंबर दिए हैं।हालांकि विश्वविद्यालय यह मान रहा है कि मूल्यांकन में गड़बड़ी आ रही है लेकिन केवल गंभीरता लेने की बात करते हुए पुनर मूल्यांकन पर नंबर बढ़ाने की बात नहीं कर रहा है जिसको लेकर छात्र छात्राएं आक्रोशित हैं और उत्तर पुस्तिकाओं को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।ऐसा पहली बार हुआ है जब जिले का विश्वविद्यालय लाखों छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।