टाटा पेश करेगी कार, हुंडई और मारुति सुजुकी को मिलेगी जबरदस्त टक्कर

खबरें अभी तक। टाटा मोटर्स अब एक नई प्रीमियम हैचबैक कार पर काम कर रही है. फिलहाल इसका कोडनेम X451 रखा हुआ है. इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई एलीट आई20 और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी कारों से रहेगा. इसमें टाटा की IMPACT डिजाइन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इससे पहले टियागो में भी किया गया था. कंपनी इसे टाटा एक्सपो 2018 में पेश कर सकती है. कार को एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (AMP) पर तैयार किया जाएगा.

इंजन और फीचर्स: इसमें टाटा नेक्सन वाला ही 1.2 लीटर, तीन सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन दिया होगा. डीजल वर्जन में टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. दोनों ही इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. लुक की बात करें तो कार में टाटा हेक्सा जैसा ग्रिल, सेरामिक हेडलाइट और रूफलाइन दी होगी. कार को यूके और इंडिया में स्थित सेंटर्स में विकसित किया जाएगा. भारत में इसे टेस्टिंग करते देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग 2019 तक हो पाएगी.