ये साल 2017 रहा विराट के लिए बेहद खास, ये कीर्तीमान हुए कोहली के नाम

खबरें अभी तक। भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है. क्रिकेट के सबसे बड़े चेहरे के पीछे पूरा देश चलता है, हर कोई उसका दीवाना होता है. साल 2017 में भी एक क्रिकेटर के लिए ये खुमारी और दीवानगी लगातार बरकरार रही. वो हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली. शायद इसी दीवानगी के कारण ही विराट कोहली दिन प्रति दिन एक बेहतर बल्लेबाज और कप्तान बनकर उभर रहे हैं. 2017 के हमारे स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर भी वो ही हैं.

ये साल पूरी तरह से विराट कोहली के नाम ही रहा. साल की शुरुआत हुई उन्हें पूर्ण रूप से सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी के साथ और साल का अंत हुआ उनकी शादी के साथ. विराट ने दिसंबर के शुरुआती दिनों में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से ब्याह रचाया. खेल की बात करें तो चाहे हो वो वनडे हो, टी-20 या फिर टेस्ट विराट का बल्ला, विराट का कप्तानी का दिमाग का हर जगह बोलबाला रहा है. विराट ने हर रिकॉर्ड को अपने नाम किया है.

साल के बीच में कोच मुद्दे को लेकर कुछ खटास आई, इस दौरान विराट की आलोचना भी की गई. लेकिन विराट के बल्ले ने सभी आलोचकों का मुंह शांत कर दिया. विराट 2017 में एक सफल बल्लेबाज, सफल कप्तान बनकर उभरे, उनकी इस काबिलियत को क्रिकेट की सबसे बड़ी मैग्ज़ीन कही जाने वाले विस्डन ने भी सम्मानित किया. विस्डन ने विराट को अपनी मैग्जीन के कवर पर जगह दी. ऐसा करने वाले विराट पूर्व महान खिलाड़ी सचिन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

2017 में विराट कोहली

टेस्ट – 1059 रन, औसत 75.64, शतक-5

वनडे – 1460 रन, औसत 76.84, शतक- 6

टी-20 इंटरनेशनल- 299 रन, औसत 37.37, अर्धशतक 2

कुल : 2818 रन, औसत 68.73, शतक 11

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन

2014: कुमार संगकारा, 2868 रन, औसत 53.11

2005: रिकी पोंटिंग, 2833 रन, औसत 56.66

2017: विराट कोहली, 2818 रन औसत 68.73

बल्लेबाजों से काफी कम टेस्ट मैच खेल कर जड़े हैं.

टेस्ट क्रिकेट में कोहली के दोहरे शतक

1. बनाम वेस्टइंडीज जुलाई 2016 – 200 रन

2. बनाम न्यूजीलैंड अक्टूबर 2016 – 211 रन

3. बनाम इंग्लैंड दिसंबर 2016 – 235 रन

4. बनाम बांग्लादेश फरवरी 2017 – 204 रन

5. बनाम श्रीलंका नवंबर 2017 – 213 रन

6. बनाम श्रीलंका दिसंबर 2017 – 243 रन

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक

6 – विराट कोहली

5 – ब्रायन लारा

4 – सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क

अनुष्का के साथ शादी से हुआ साल का अंत-

विराट कोहली के साल का अंत उनकी प्रेमिका के पत्नि बनने के बाद खत्म हुआ. विराट अनुष्का का प्यार 4 साल पुराना था.दोनो की शादी इटली में हुई थी.

लगातार दो पारी में दोहरे शतक-

1. वॉली हैमंड – 1928-1933

2. सर डॉन ब्रैडमैन – 1934

3. विनोद कांबली – 1993

4. कुमार संगकारा – 2007

5. माइकल क्लार्क – 2012

6. विराट कोहली – 2017

टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक-

1. सर डॉन ब्रैडमैन – 12 (52 मैच)

2. कुमार संगकारा – 11 (134 मैच)

3. ब्रायन लारा    – 9  (131 मैच)

4. वॉली हैमंड     – 7 (85 मैच)

5. महेला जयवर्धने – 7 (149 मैच)

6. विराट कोहली   – 6 (63* मैच)

7. मर्वन अट्टापट्टू – 6 (90 मैच)

8. वीरेंद्र सहवाग   – 6 (104 मैच)

9. जावेद मियांदाद – 6 (124 मैच)

10. यूनुस खान   – 6 (118 मैच)

11. रिकी पोंटिंग   – 6 (168 मैच)

12. सचिन तेंदुलकर – 6 (200 मैच)