छात्र को जूते न पहनना पड़ा भारी, टीचर ने की बदसलूकी

खबरें अभी तक। अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के माहेश्वरी इंटर कॉलेज में टीचर की दबंगई का मामला सामने आया है। जूते ना पहनने पर कक्षा 7 के छात्र के साथ टीचर ने की मारपीट की, शिकायत करने पहुंचे परिजनों के साथ भी की अभद्रता की, पीड़ित परिवार बच्चे को लेकर एसपी क्राइम से मिले, जांच के बाद कार्रवाई का मिला आश्वासन।

जानकारी के अनुसार नौरंगाबाद छावनी निवासी विशाल पुत्र जयंती प्रसाद माहेश्वरी इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र है। विशाल का आरोप है कि वह प्रातः जब स्कूल में पढ़ने के लिए गया था तो वह जूते पहनकर नहीं पहुंचा। जिस पर इंद्र कुमार नाम के एक अध्यापक ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट कर दी और स्कूल से भगा दिया। जिसके बाद विशाल रोते-रोते घर पहुंचा तो उसका पिता उसके साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य वीके शर्मा से मिला। लेकिन वहां उसकी सुनवाई ना कर मुख्य अध्यापक इंद्र कुमार व प्रधानाचार्य ने उत्तेजित होकर बाप बेटे के साथ अभद्रता कर दी और यह कहते हुए बाहर निकाल दिया कि इस स्कूल में बच्चे को पढ़ाना है तो जूते पहना कर ही भेजना होगा वरना कहीं और पढ़ा लें और यह कहते हुए टीसी फॉर्म हाथ में थमा दिया जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय आकर एसपी क्राइम से की है। पुलिस ने इसमें जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।