जनता दरबार पर उठाये सवाल, राजा महाराजा के होते है जनता दरबार

खबरें अभी तक। करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा इन्द्री में श्री कृष्ण धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे और वही कार्यक्रम में पहुंचनें पर सांसद महोदय का मंदिर सुधार सभा के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा  दूसरे सांसदों के पास तो जीतने के बाद एक तीर होता है. लेकिन उनके पास तो दो तीर  हैं एक सांसद के रूप में है और दूसरा पत्रकारिता के रूप में है और उन्होंने अपने अखबार में  भी लोगों की समस्याओं को उठाया है और साथ ही उन्होंने लोकसभा में भी अपने क्षेत्र की आवाज को उठाया है.

उन्होंने कहा कि मैं दोबारा से करनाल से लोकसभा का चुनाव लडूगां…उन्हें दोबारा टिकट जरुर मिलेगा जिसमें कोई शक नहीं है… और उन्होंने जनता दरबार के ऊपर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मैं जनता दरबार के पक्ष में नहीं हूं मैं तो लोगों के बीच जाकर के उनकी समस्याएं सुनकर उनका निदान करने का प्रयास करता हूं जनता दरबार तो राजा महाराजाओं के होते हैं मैं तो एक जनसेवक हैं क्योंकि मोदी जी भी प्रमुख जनसेवक हैं.