हिमाचल में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. सुस्त पड़ने के बाद एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय हुआ है. सोमवार को हिमाचल के कई इलाकों में बारिश हुई है. शिमला में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बुधवार और वीरवार को प्रदेश में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. दो दिनों में प्रदेश के मध्यपर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लु, मंडी और चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपूर, कांगड़ा के क्षेत्रों में जमकर बारिश होगी.  इसी के साथ मॉनसून 14 जुलाई तक सक्रिय रहेगा. रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई.

मौसम विभाग के अनुसार, धर्मशाला में 33.8 मिमी, पालमपुर में 27 मिमी, डल्हौजी में 26 मिमी और मनाली में 8.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.  इसके अलावा प्रदेश के क्षेत्रों में बादल छाए रहे. तापमान की बात की जाए तो पिछले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री सैल्सियल बढ़ौतरी दर्ज की गई है.