मीट प्लांट के विरोध में ग्रामीण, विरोध में निकाला कैंडल मार्च

खबरें अभी तक। जासपुर में बन रहे चंडीगढ़ पोल्ट्री नाम से मीट प्लांट के विरोध में सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर शांतिपूर्ण रूप से कैंडल मार्च निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि वे सड़क से लेकर न्यायालय तक शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध जता रहे है. लेकिन मीट प्लांट खोलने वाला ग्रामीणों को डराने के लिए अपने प्लांट पर बाउंसर भेजता है जो ग्रामीणों को हथियारों के दम पर धमकियां देते है.

कैंडल मार्च में शामिल हुए लोगों ने कहा कि मीट प्लांट मालिक ने ककराली के सरपंच, जासपुर के सरपंच के पति समेत दूसरे लोगों पर झूठा मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि जासपुर में बन रहे बुचड़खाने को किसी और जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि आने वाले समय में ग्रामीणों की जिन्दगी नर्क होने से बचाई जा सके. वहीं ग्रामीणों को अब सियासी समर्थन भी मिलने लगा है.