35 एकड़ में फैले सैमसंग की सबसे बड़ी फैक्ट्री का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

खबरें अभी तक। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनी सैमसंग के सबसे बड़े संयंत्र का उद्घाटन किया और अन्य कंपनियों को भी ‘मेक इन इंडिया’ के लिए खुला आमंत्रण दिया। मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के समीप स्थित उत्तर प्रदेश के नोएडा में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन के साथ संयंत्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज का आयोजन देश के नागरिकों के सशक्तिकरण में योगदान तो देगा ही, यह मेक इन इंडिया को भी गति देगा। यह दुनिया के हर उस कारोबार को खुला आमंत्रण है जो पारदर्शी ‘न्यू इंडिया’ का फायदा उठाना चाहता है।

PunjabKesari

सैमसंग के यहां स्थित संयंत्र का विस्तार कर इसकी विनिर्माण क्षमता सालाना एक करोड़ स्मार्टफोन की गयी है। इस पर 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मोबाइल विनिर्माण में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। नये संयंत्र के चालू होने से देश स्मार्टफोन विनिर्माण का वैश्विक हब बनेगा। इससे न सिर्फ दक्षिण कोरिया के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे बल्कि भारत-कोरिया के रिश्ते भी मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में बनने वाले मोबाइल फोनों में 30 प्रतिशत का निर्यात होगा। कोरियाई प्रौद्योगिकी और भारत के विनिर्माण एवं सॉफ्टवेयर सहयोग से दुनिया को बेहतरीन उत्पाद उपलब्ध कराया जायेगा।

 

वहीं मून और मोदी ने नोएडा पहुंचPunjabKesariने के लिए मंडी हाउस से मेट्रो के जरिए सफर किया। इससे पहले वह दोनों साथ गांधी स्मृति भी गए, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन अपनी पहली भारत यात्रा पर हैं। वह रविवार को अपनी पत्नी किम जोंग सुक के साथ नई दिल्ली पहुंचे थे।