सीरीज जीतने के बाद स्टेडियम में कैसे मनाया टीम ने क्रिसमस, धोनी बने संता

खबरे अभी तक। क्रिसमस में यूं तो संता सबको तोहफे देतें है लेकिन इस बार पूरे देश को क्रिसमस पर तोहफा देने का काम टीम इंडिया ने किया है. क्रिसमस से पहली वाली रात में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से मात देकर सीरीज को अपने नाम कर देश को बधाई देते हुए क्रिसमस विश किया.

टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। मैच में मिले 136 रन के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जिसमें मनीष पांडे (32) और श्रेयस अय्यर (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच में श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन बनाए थे। जिसमें असेला गुणारत्ने ने 36 और दासुन शनाका ने 29* रन की इनिंग खेली थी। भारत की ओर से जयदेव उनादकट और हार्दिक पंड्या को 2-2 विकेट मिले थे। उनादकट को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।

दो साल में सबसे ज्यादा मैच जीते टीम इंडिया ने-

टीम इंडिया ने जो पैटर्न सेट किया है, उससे पहले वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही वैसा कर पाई थी। 70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की टीम लगातार कई साल सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही।

इसी तरह 2000 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बार यह कारनामा किया. अब टीम इंडिया भी उसी लाइन पर है। भारतीय टीम ने 2016 और 2017 में सबसे ज्यादा मैच जीते।

2010 से शुरू हुए दशक में भी टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। इस दौरान भारत ने वर्ल्ड कप भी जीता और टेस्ट में बेस्ट टीम भी बनी.