स्कूलों में 12वीं तक पढ़ाई जाएगी नैतिक शिक्षा

खबरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने स्कूलों में नैतिकत शिक्षा पढ़ाई जाएगी।  पहली से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए सरकार व्यवस्था शुरू करने जा रही है। जल्द ही निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। प्रदेश सरकार विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने और उनमें जागरूकता लाने के मकसद से यह योजना शुरू करने जा रही है।

प्रार्थना सभा में इसके अलावा विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी ताकि स्कूली छात्रों का सामान्य ज्ञान भी बढ़ सके। इसके लिए प्रार्थना सभा के तय समय को और बढ़ाया जा सकता है। प्रार्थना सभा में ही इंटरनैट के  दुष्प्रभाव को लेकर भी शिक्षकों द्वारा प्रैजैंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को जानकारी देने को कहा जाएगा।

सोशल मीडिया को सुरक्षित रूप से किस तरह इस्तेमाल करना है, इन सभी छोटे-बड़े पहलुओं पर स्कूल प्रबंधन को नजर रखने के निर्देश भी दिए जाएंगे।