हिसार की सब्जी मंडी में बारिश के चलते सब्जियों के रेट बढ़े

ख़बरें अभी तक। बारिश के चलते हरियाणा प्रदेश की मडियों में सब्जियों के भाव तेज हो गए है जिसके गरीबों को लोगों को जेब ढिल्ली करनी भारी पड़ रही है. हिसार की मंडी में इन दिनों में सब्जियां कम आ रही है बारिश के चलते खेतो में पानी भरने से सब्जियां मार्किट में कम आ रही है जिसके चलते रेट काफी बढ़ गए है. हिसार की मंडी में जो सब्जियां सस्ते भाव में मिल जाती थी उनके रेट दो तीन गुणा बढ़ गए है. जिसके चलते मंडी में ग्राहकों की काफी कमी हो गई है. लोग मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आते है परतुं मंहगे भाव देखकर कुछ मात्र ही सब्जियां लेकर चले जाते है.

हिसार मे जों सब्जी 10 से 20 रेट किलो में मिलती थी वहीं सब्जी 40, 50, 60 रुपये किलो के भाव में मिल रही है. करेला जो 10 रुपये में मिलता था वह 30 रुपये किलो मिल रहा है. भिंडी 20, से बढ़ कर 40, शिमला मिर्च 20 से बढ़ कर 60 रुपये घीया 15 रुपये से लेकर 30 रुपये, खीरा दस रुपये बढकर 30 रुपये किलो मंडी में मिल रहा है. सब्जी मंडी विक्रेता यशविंद्र ने बताया कि सब्जियों के पहले ज्यादा बढ़ गए है. उन्होंने बताया कि बारिश के चलते खेतो में पानी भर गया है जिसकी वजय से मंडी मे सब्जी कम आ रही है.