मलेरिया के मरीजों में बढ़ोतरी, 17 केस मलेरिया के मिले

खबरें अभी तक। भिवानी में मलेरिया के मरीजों की संख्या दिन लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिले में अब तक 17 केस मलेरिया के मिले हैं जिनमें नौ केस अकेले धनाना ब्लॉक में मिले हैं. कुछ मरीज ऐसे भी हैं जो कि सरकारी अस्पतालों में ना जाकर प्राईवेट अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. मरीजो की संख्या बढऩे के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

प्रशासन ने तालाबों में गंबूजिया मछली डालनी शुरु कर दी है ताकि मछली मच्छर को खा ले और मलेरिया ना फैले. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीम गठित कर मलेरिया रोधी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम फॉगिंग भी करा रही है. वहीं भिवानी के सीएमओ ने लोगों को सलाह दी है कि कूलर में पानी को ज्यादा समय तक ना रखे और इसे बदलते रहे.

आसपास भी गंदगी ना फैलने दें. अगर कहीं बीमारी के लक्षण मिले हैं तो तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या फिर भिवानी के सामान्य अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लें.