हिमाचल में सस्पेंस खत्म, जयराम ठाकुर बने मुख्यमंत्री

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है.  केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर का नाम तय किया गया है. चुनाव में सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकार था. आखिरी दौर तक जय राम ठाकुर के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रेस में थे.

थोड़ी देर में जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान हो गया. जिसके बाद वे राज्यपाल से मिलकर विधायक दल के नेता का प्रमाण पत्र देंगे. जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सरेज सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं.

इससे पहले खबर थी कि विधायकों में से मुख्यमंत्री तय हुआ तो जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री होंगे जबकि विधायकों के बाहर से मुख्यमंत्री तय हुआ तो स्वस्थ मंत्री जेपी नड्डा मुख्यमंत्री होंगे. वहीं प्रेम कुमार धूमल को राज्यसभा भेजना का फॉर्मूला तय हुआ था.

विधायक दल की बैठक के साथ ही प्रदेश की कोर कमेटी, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों को भी शिमला पहुंचने को कहा गया था. शांता कुमार के साथ बीजेपी के सभी सांसद सुबह शिमला पहुंचे.

चुनाव में बीजेपी के सीएम प्रत्याशी रहे प्रेम कुमार धूमल ने खुद ही साफ कर दिया कि वो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं. उन्होंने लिखा, ”मीडिया में लगातार अटकलें चल रही हैं कि मैं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हूं. चुनावी नतीजों की दिन ही मैंने स्पष्ट कर दिया था कि मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं.’ हालांकि खबर है कि समर्थकों को संतुष्ट करने के लिए आलाकमान ने धूमल को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है.