यह बड़ी वजह है जो मैजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन में नहीं जाएंगे ‘केजरीवाल’

खबरें अभी तक। यूं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो लगभग हर कार्यो में शरीक होते हैं  लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो के नवनिर्मित मैजेंटा लाइन खंड के उद्घाटन का हिस्सा नहीं बनेंगे. 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैजेंटा लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे.सरकारी अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये दिल्ली सरकार को कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने हालांकि कहा कि इस संबंध में उसने किसी को भी निमंत्रण नहीं भेजा गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.गौरतलब है कि, दक्षिण दिल्ली के कालका जी को नोएडा से जोड़ने वाली दिल्ली मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन में कई चीजों का पहली बार इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें ट्रेनों के संचालन के लिये पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा.

मेट्रो के बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) – जनकपुरी पश्चिम (दिल्ली) कॉरीडोर के 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में नौ स्टेशन होंगे.डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया था कि, इस लाइन के हिस्से में कई ऐसी खूबियां है जिनका इस्तेमाल मेट्रो पहली बार कर रहा है. प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) का पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है. पीएसडी शीशे की बनी स्क्रीन होती है जिन्हें प्लेटफॉर्म के किनारे लगाया जाता है जो तभी खुलती हैं जब एक ट्रेन स्टेशन पर आती है और ट्रेन के स्टेशन से रवाना होते ही ये दरवाजे फिर बंद हो जाते हैं. इन्हें यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है.