2019 चुनाव को लेकर आलम ने झोंकी रैली में ताकत

खबरें अभी तक। झिरका में 14 जुलाई को अनाज मंडी में होने जा रही रैली के मुख्य आयोजक आलम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुस्लिम बाहुल्य जिला मेवात में चुनाव से पहले हो रही इस रैली को कई मायनों से भाजपा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मेवात की तीनों विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का दम सिर्फ आलम ही रखते हैं.

आपको बता दें कि आलम ने पहले भी अपने गांव चांदडाका में अपार भीड़ जुटाकर सीएम मनोहर लाल खट्टर का दिल जीत लिया था.राजनेतिक गलियारों में भी आलम द्वारा जुटाई गई भीड़ की चर्चा होने लगी है…मेवात में भीड़ जुटाकर भाजपा एक तीर से कई निशाना साधने की फिराक में है. और मुस्लिमों का दिल जीतने के लिए कोई बड़ा एलान होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता है.

आयोजक आलम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी चांदडाका गांव में हुई भाजपा की रैली का झिरका की रैली ही रिकार्ड तोड़ पाएगी…और इनेलो ओर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा की इऩलो ओर कांग्रेस ने कोई विकास नही कराया..जबकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश और जिले में तेजी से विकास कराया है.