कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी में CBI ने कोर्ट मे दर्ज की चार्जशीट

खबरें अभी तक। जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर आगजनी मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस मामले में किन लोगों की क्या भूमिका रही है, और कैसे-कैसे इन घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। लंबी जांच के बाद सीबीआई ने 30 जून को पंचकुला अदालत में 51 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। चार्जशीट में हर एक आरोपी को उस घटनाक्रम में रोल विस्तार से बताया गया है। साथ ही सुबूत भी बताए गए हैं जिनके आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने माना है कि आगजनी की घटना पूरी तरह नियोजित और प्रायोजित थी। जांच एजेंसी ने कुछ आरोपियों को भीड़ का नेतृत्व करने वाला माना है और उन्हें मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। बता दें कि जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान  19 फरवरी 2016 को वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर आगजनी की गई थी, जब आगजनी हुई तो वित्तमंत्री खुद तो बाहर थे, लेकिन उनके पारिवारिक सदस्यों ने भागकर जान बचाई थी।