पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में फिर तोड़ा सीज फायर, 4 जवान शहीद

खबरें अभी तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से लगी एलओसी पर फिर सीजफायर तोड़ा. शनिवार दोपहर हुई फायरिंग में मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए. शहीदों में एक अमृतसर और एक बठिंडा जिले के थे.

राजौरी के केरी सेक्टर में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे भारतीय सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी बीच अचानक पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की चपेट में आने से अमृतसर के कुठनंगल थाने के तहत गांव अल्केरा के लांस नायक गुरमेल सिंह (34), तलवंडी साबो (बठिंडा) के गांव कोरेयाना के जवान कुलदीप सिंह, करनाल (हरियाणा) के परगट सिंह(30) और महाराष्ट्र के मेजर महारकर प्रफुल्ल अम्बादास (32) शहीद हो गए. गुरमेल सिंह 2005 में सेना में भर्ती हुए थे. उनके परिवार में पत्नी कुलजीत कौर और सात साल की बेटी रिपनदीप कौर हैं। शहीदों की बॉडी रविवार शाम तक उनके घर पहुंचने की उम्मीद है.

अल्केरा गांव के गुरमेल सिंह के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार बेसुध हो गया. गांव वालों ने बताया कि गुरमेल बहुत मिलनसार थे. पाक ने एलओसी और आईबी पर इस साल 10 दिसंबर तक 881 बार .तोड़ा है. एलओसी के पास कुल 771 बार और आईबी पर 110 बार फायरिंग हुई. इनमें सेना के 14 जवान, 12 नागरिक और चार बीएसएफ जवान समेत कुल 30 लोग मारे गए हैं.