सरकार द्वारा सस्ता खाना देने जैसी सुविधाओं को मजदूरों ने बताया ड्रामा

ख़बरें अभी तक। सरकार जहां प्रदेश के मजदूरों के लिए रजिस्ट्रेशन कर व सस्ता खाना देने जैसी सुविधाओं का पिटारा खोल मजदूरों के कल्याण का राग अलाप रही है, वहीं मजदूर इसे सरकार का कोरा ड्रामा बता रहे है. पंचकूला जिले के निर्माण मजदूर सैंकड़ों की संख्या में आज यवनिका पार्क सेक्टर-5 में इक्कठा हुए. इसके बाद वे प्रदर्शन करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के कार्यालय सेक्टर-4 में पहुंचे व जमकर प्रदर्शन किया व ज्ञापन सौंप मांगे पूरी किये जाने की बात कही.

मजदूरों ने सरकार द्वारा मजदूरों के लिए शुरू की गई स्कीमों को महज ड्रामा बताया. इनका आरोप है कि सरकार मजदूरों को सरकारी बेनिफिट्स से वंचित रखना चाहती है. यह मौके पर वेरिफिकेशन कर लाभ देने की मांग कर रहे है. इनका कहना है कि अभी रोजाना जिलेवार प्रदर्शन किया जाएगा. बावजूद इसके हमारी मांगे नहीं मानी तो 11 जुलाई को एकजुट होकर पंचकूला में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेंगे.